फ़ॉलोअर

बुधवार, 28 मई 2025

पेटी में रखे आम - लघुकथा

 पेटी में रखें आम - लघुकथा 

आज महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव था। प्राचार्या महोदया ने पूरे टीचिंग स्टाफ से सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की समीक्षा की । महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को प्राचार्या महोदया ने बहुत गर्व के साथ यह सूचित किया कि हमारे मुख्य अतिथि गजानन बाबू हैं जो कई सौ बीघा जमीन व बाग के स्वामी हैं तथा महाविद्यालय में समय समय पर अपने बाग के फल आदि भेंट करते रहते हैं। पूरा स्टाफ इस सूचना से  पेटी में रखे आमों की भांति महक उठा ।


-डॉ शिखा कौशिक नूतन