फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

वेश्यावृत्ति और लिव-इन (लघुकथा)

 

सारा सभागार वयोवृद्ध गुप्ता जी के मंच से दिए जा रहे वक्तव्य को सुनकर सन्न रह गया। आखिर आज महिला दिवस के अवसर पर कोई आज की महिलाओं पर ऐसा कटु व्यंग्य कैसे कर सकता है ! कार्यक्रम संयोजक महोदया ने स्थिति को भांपते हुए गुप्ता जी को तुरंत मंच से नीचे आने का इशारा किया। गुप्ता जी ने समझदारी का परिचय देते हुए अपना वक्तव्य तुरंत समाप्त किया और मंच से नीचे उतर आये। कार्यक्रम समाप्ति के बाद घर लौटते समय गुप्ता जी की गाड़ी में उनके साथ बैठे उनके मित्र ने उस प्रसंग को छेड़ते हुए कहा - '' अरे भाई इतना कटु सत्य नहीं बोला करते.... सारी छवि खराब हो जाती है। '' गुप्ता जी मुस्कुराते हुए बोले - '' अब इस बुढ़ापे में छवि की परवाह कौन करता है ? पर एक बात बता क्या गलत बोला मैंने ? भई कोई माने या न माने पर जब पुरुष उच्छृंखल हुआ तो वेश्यावृति का जन्म हुआ और जब औरत उच्छृंखल हुई तो लिव-इन का। '' मित्र ने हल्की मुस्कुराहट के साथ सहमति में मुंडी हिला दी।

-डॉ शिखा कौशिक नूतन 


शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

विवाह विच्छेद - हिन्दी लघुकथा

 हिन्दी लघुकथा

श्रेया और मानस  प्रेम विवाह के तीसरे वर्ष में ही विवाह विच्छेद कर अलग हो गए क्योंकि मानस भगवान बनना चाहता था और श्रेया नास्तिक । 

- डॉ शिखा कौशिक नूतन

सोमवार, 22 अगस्त 2022

कर्मों का फेर - लघुकथा

 कर्मों का फेरा 


सफाईकर्मी को कूड़े का ढ़ेर उठाकर ले जाते देखकर पिया का मन बहुत उदास हो उठा. वह सोचने लगी कि - '' आखिर ऐसे भी क्या पूर्वजन्म के कर्म कि मानव को ऐसे कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़े? '' तभी वहां से एक साधु महाराज निकले जो सफाईकर्मी को देखकर मस्त अंदाज में बोले - '' अब करो बेटा काम। पिछले जन्म में बहुत नौकरों के दम पीकर आये हो। पानी तक खुद उठाकर न लेते थे। तुम गंदगी फैलाते नौकर साफ करते। अब वे नौकर साहब बन गये और तुम नौकर। हिसाब बराबर। '' यह कहकर वह साधु ठहाका लगाकर हंस पड़ा और सफाईकर्मी उसे झिड़क कर आगे बढ़ गया। पिया यह सब देखकर सोचने लगी - '' साधु बाबा सच ही तो कह रहे थे। कर्म तो लौट कर आता ही है। मैं तो आज से अपना सारा कार्य स्वयं ही करा करूंगी। ''


(मौलिक रचना - Do not copy)

डॉ शिखा कौशिक नूतन 


शुक्रवार, 17 जून 2022

यथा राजा तथा प्रजा - लघुकथा

 यथा राजा तथा प्रजा - लघुकथा 



राजभवन से निकलते ही प्रजा ने अपने सम्राट को घेर लिया. कुछ प्रजा ज़न अत्यंत भावुक होकर सम्राट के चरणों में गिर कर गिड़गिड़ाने लगे - " महाराज भुखमरी, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी के कारण हम बहुत त्रस्त हैं. प्रभु कृपा कीजिए. हमारी रक्षा कीजिए." सम्राट उन सब को आश्वस्त करते हुए बोले - " घबराये नहीं. मैंने मंहगाई, बेरोजगारी, अपराधों पर फिल्म बनाने के निर्देश दे दिए हैं. राष्ट्र हित में हुआ तो उन फ़िल्मों को टैक्स फ्री भी कर दूँगा. ठीक है! " प्रजा यह आश्वासन पाते ही हर्ष मग्न होकर नृत्य करने लगी।

शुक्रवार, 10 जून 2022

नंगी राजनीति - लघुकथा

 


राजनीति किसी इंसान को कैसे दरिन्दा बना देती है? आज और अभी सोलह वर्षीय स्नेहा ने अपनी आंखों से देखा था. नेता जी के समर्थक किस तरह चुनाव में उनका विरोध कर रही दलित बस्ती को तहस नहस कर के गए थे, यह झोपड़ी के कोने में दुबकी वह देखती रही थी पर उसके लहुलुहान पिता ने यह कहकर संतोष की सांस ली थी कि - अच्छा हुआ गुंडों की नज़र जवान बेटियों पर नहीं पड़ी नहीं तो हम नंगे ही हो जाते। "

सोमवार, 10 अगस्त 2020

स्मृति के योग्य - लघुकथा

एक सामयिक लघुकथा

नगर के मुख्य मार्ग पर बनी दीवार के सामने दो युवक बुरी तरह लड़ रहे थे. काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. वहां से गुजरते नगराध्यक्ष ने यह नज़ारा देखा तो वे रूक गये. उन्होंने दोनों युवकों को लड़ने से रोकते हुए पूछा - भाईयों क्यों आपस में कलह कर रहे हो? पहला युवक बोला - महोदय   इस दीवार पर हम अपने अपने पिताजी की स्मृति ताजा रखने के लिए उनका नाम अंकित करने को लेकर  झगड़ रहे हैं कि कौन इसका अधिकारी है? "नगराध्यक्ष महोदय सहजता के साथ दोनों को समझाते हुए बोले -" बस इतनी सी बात! अरे भाई जिसके पिताजी दौलत वाले रहे हों ; वह ही अपने पिताजी का नाम दीवार पर अंकित कर दे. दौलत वाले ही स्मृति में रखने के योग्य होते हैं. "यह कहकर नगराध्यक्ष महोदय वहां से चल दिये और इकट्ठा हुई भीड़ उनके न्याय की भूरि भूरि प्रशंसा करने लगी. - डॉ शिखा कौशिक नूतन

मंगलवार, 3 मार्च 2020

नदी - लघुकथा

नदी - लघुकथा
 जब भी उदास होता रघु नदी किनारे जाकर बैठ जाता. कभी मां की तरह उसकी शीतल जलधारा दुख के ताप हर लेती . कभी बड़ी बहन सी कलकल करती मीठी बोली में सांत्वना सी देती. कभी भाभी बनकर चंचल लहरों के रूप में रघु को देवर की तरह छेड़ते हुए उछलती बूंदें चेहरा भिगा जाती और जब भी आंखों से छिटककर आंसू नदी के जल में समा जाते तब रघु को नदी अपनी प्रेयसी प्रतीत होती जिसके नीले स्वच्छ जल रूपी दर्पण में अपना उदास चेहरा देखकर वह मुस्कुरा देता.
-डॉ शिखा कौशिक नूतन