फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 मई 2013

सट्टे पर सट्टा -एक लघु कथा

Australia

..सट्टा... वो भी क्रिकेट में ! बहुत शर्म की बात  है ....राम-राम-राम ....खेल की गरिमा ही दांव पर लगा दी भैय्या ....माफिया के वारे-न्यारे हो रहे हैं ...हद हो गई !'' मन्नू  नाक सिकोड़ते हुए बोला . तन्नू ने अख़बार एक ओर मोड़कर रखा और मन्नू से बोला -'' क्या मन्नू ...पुलिस जिस भी सट्टेबाज़ को पकड़ रही है ..कहती है -उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया ..पुख्ता सबूत हैं हमारे पास ..पर मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि साले  सब के सब छूट जायेंगें !''  मन्नू तेज आवाज में बोला -'' नहीं यार इस बार जेल में सड़ेगे   . देख लेना ' आइ.पी.एल.' भी बंद होकर रहेगा . ''तन्नू मन्नू की बात नकारते हुए बोला -''अबे तुझे कुछ नहीं पता इस खेल का .....सब छूट जायेंगें और आइ.पी.एल. में सट्टेबाजी भी चलती रहेगी ......लगाता है शर्त ?''  मन्नू भड़कते हुए बोला -'' क्या नहीं पता मुझे ?दस-दस हज़ार की लगी शर्त .'' तन्नू मन्नू की बात पर हँसता  हुआ बोला -''लगा दिया न तूने भी सट्टा !साले तेरे तक से कंट्रोल नहीं होता तो माफिया के गुर्गे क्या रुकेंगें आई.पी एल. में सट्टेबाजी से .''मन्नू तन्नू की बात पर मुस्कुराते हुए बोला -'' हाँ  यार तू ठीक कहता है .अच्छा मुझे घर जल्दी जाना हैं ...घरवाली की हालत ख़राब है .आज-कल में बच्चा होने को है उसे . देखो बेटा होता है या बेटी ?'' तन्नू मन्नू के कंधें पर हाथ रखते हुए बोला - ''लगाता है एक लाख का सट्टा ? बेटा ही होगा !'' इस बार दोनों ने ऐसा जोरदार ठहाका  लगाया कि पूरी गली गूँज उठी !

    शिखा कौशिक 'नूतन'

2 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

.रोचक प्रस्तुति .मन को छू गयी आपकी कहानी .आभार . बस यही कल्पना
हर पुरुष मन की .
साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

सट्टा तो बंद होने रहा ,,

Recent post: जनता सबक सिखायेगी...